गांधी सेतु के दूसरे लेन पर मार्च 2022 से आवाजाही शुरू
उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु के दूसरे लेन पर मार्च 2022 से आवाजाही शुरू हो जाएंगे। जबकि गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले चार लेन के नए पुल का निर्माण भी जल्द ही शुरू होगा। नेशनल हाईवे की परियोजनाओं की समीक्षा के क्रम में पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने इन परियोजनाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
15 आरओबी के निर्माण की समीक्षा
इस दौरान पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने सूबे में बन रहे 15 अन्य आरओबी के निर्माण की भी समीक्षा की। निर्माण कार्य में आ रही अड़चन को ले उन्होने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि रेलवे के साथ समन्वय कर समय सीमा में योजनाओं का काम पूरा कराएं। इसके अलावा एनएच 106 के कोसी नदी पर बन रहे फुलौत ब्रिज व गंगा नदी पर भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर बनने वाले फोर लेन पुल का निर्माण कार्य भी शीघ्र आरंभ किया जाए। उन्होंने एनएच 104 व 106 पर चल रहे निर्माणकार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
पीएम पैकेज की 12 योजनाएं पूरी
बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पैकेज के अधीन बिहार राज्य अंतर्गत पथ निर्माण विभाग द्वारा संधारित राष्ट्रीय उच्च पथों पर कुल 51 योजनाओं में 24500 करोड़ की राशि से काम कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत 1224 करोड़ की 12 योजनाओं का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। राज्य में राष्ट्रीय उच्च पथ उपभाग द्वारा कुल 4 बड़े पुलों का निर्माण पीएम पैकेज के अंतर्गत किया जा रहा है जिसमें 2 पुल पटना में गंगा नदी पर, एक भागलपुर में गंगा नदी पर एवं एक पुल फुलौत में कोसी नदी पर बनना है।