News

बाढ़ बिजलीघर की एक और यूनिट चालू

बिहार ने बिजली उत्पादन में एक और मील का पत्थर स्थापित किया है, 21 वर्षों के बाद बाढ़ बिजलीघर की एक और यूनिट चालू हो गई है। बाढ़ बिजलीघर के स्टेज-1 की 660 मेगावाट की पहली यूनिट बनकर तैयार हो गयी है। रविवार को सुबह 7.32 बजे इसे सफलतापूर्वक चालू किया गया, इसे ग्रिड से भी जोड़ा गया। 72 घंटे तक पूर्ण लोड पर चलाने के बाद इसके वाणिज्यिक उत्पादन शुरू किया जाएगा और इस यूनिट के चालू होने से बिहार के लोगों को अब बिजली की किल्लत नहीं होगी।

एनटीपीसी बाढ़ के अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि मार्च 2022 के अंत तक शेष दो इकाइयों को चालू कर दिया जाएगा, इसके लिए कार्ययोजना बनाकर युद्धस्तर पर काम शुरू किया गया है। ऐसी उम्मीद है कि इस साल के अंत तक बिजलीघर से सूबे को बिजली मिलने लगेगी। आपको बतादा दें की बिजलीघर के एक यूनिट चालू होने के बाद बिहार को 396 मेगावाट बिजली मिलना शुरू हो गई हैं।

स्टेज-2 की दोनों यूनिट चालू हो चुकी है और इनसे बिहार को बिजली मिल रही है। स्टेज-1 में बिहार को 52 फीसदी हिस्सेदारी दी गयी है। स्टेज-1 में 660 मेगावाट की तीन यूनिट है।बाढ़ बिजलीघर बिहार में एनटीपीसी की परियोजना है, जिसमें 660 मेगावाट की 5 इकाइयों के साथ 3300 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता है। इसे चालू होने के बाद बिहार बिजली उत्पादन में तेजी के साथ आगे बढ़ेगा। इससे बिहार में काफी समय से चल रही बिजली की परेशानी हमेसा के लिए खत्म हो जाएगी।

अबकी बार किसका बिहार ?

दिसम्बर तक पटना में 12 नए सीएनजी स्टेशन

Leave a Reply