News

बिहार में 2803 नए कोरोना संक्रमित

बिहार में कोरोना का क़हर जारी है। कोरोना यहाँ हर दिन विस्फोटक होता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार 24 जुलाई को 1021 और 23 जुलाई को 1782 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस तरह बिहार में 2803 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई।वहीं कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 36,314 हो गयी। 

पटना का सबसे बुरा हाल

बिहार में सबसे बुरा हाल पटना का है । इसने पटना को पूरी पस्त कर दिया है। आज फिर पटना में 544 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को मिले 1021 नए संक्रमितों में अरवल में 15, औरंगाबाद में 3, बाँका में 8, बेगूसराय में 43, भागलपुर में 103, भोजपुर में 16, बक्सर में 8, दरभंगा में 15, पूर्वी चंपारण में 55, गया में 60, गोपालगंज में 1, जमुई में 5, जहानाबाद में 42, कटिहार में 2, खगड़िया में 31, लखीसराय में 14, मधेपुरा में 13, मधुबनी में 36, मुंगेर में 8, मुजफ्फरपुर में 33, नालंदा में 30, नवादा में 2, पटना में 316, पुर्णिया में 23, रोहतास में 19, समस्तीपुर में 24,  शेखपुरा में 15, शिवहर में 5, सीतामढ़ी में 22, सीवान में 2, सुपौल में 24, वैशाली में 15 और पश्चिमी चंपारण 5 लोगों को कोरोना का संक्रमण हुआ है।

2 thoughts on “बिहार में 2803 नए कोरोना संक्रमित
  1. High increasing rate of Covid in Bihar Is serious. People may safeguard themselves and protet each other to arrest this spreadover.

Leave a Reply