News

Volkswagen मौनसून कार रैली 2022

पिछले 17 वर्षों से लगातार हर वर्ष मगध मोटर स्पोर्टस कल्ब द्वारा कार रैली का आयोजन किया जाता रहा है । अब तक मगध मोटर स्पोर्टस कल्ब ने 20 से भी अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया है। इसी श्रृंखला में इस बार भी क्लब द्वारा 02 से 04 सितम्बर 2022 तक ‘‘Volkswagen मौनसून कार रैली 2022’’ का आयोजन किया गया है । 02 सितम्बर 2022 को ये कार रैली पटना से पतरातू के लिए आशियाना हुण्डई के उपाध्यक्ष अशोक पटनायक, उत्तरप्रदेश से आए माशर्ल आर.पी. शाही और मगध मोटर स्पोर्टस क्लब के चीफ माशर्ल सुधांशू सिन्हा द्वारा झण्डा दिखा कर रवाना किया गया। 04 सितम्बर 2018 को ये Volkswagen मौनसून कार रैली 2022 वापस पटना आयेगी।

मौनसून कार रैली में क्या होगा

Monsson Car Rally

Volkswagen मौनसून कार रैली 2022 के पहले दिन 02 सितम्बर 2022 को पटना से हजारीबाग तक सभी गाड़ियां एक साथ अनुशासित पंक्तिबद्ध काफिले में चलेंगी। इस दिन चीफ माशर्ल सुधांशू सिन्हा और माशर्ल आर.पी. शाही सभी प्रतिभागी को बरसात के मौसम में विषम परिस्थिती में गाड़ी चलाने के गुर सिखायेंगे। इसके अलावा इसी दिन लोगों को Know your Vehicle कार्यक्रम के माध्यम से तकनीकि विषेशज्ञों द्वारा प्रतिभागीयों के गाड़ी से संबंधित तकनीकि प्रशिक्षण दी जायेगी। कुल 25 कार में 50 प्रतिभागियों ने इस ऐतिहासिक कार रैली में भाग लिया है।

03 सितम्बर 2022 को हजारीबाग से पतरातू तक टी.एस.डी. मोटर स्पोर्टस प्रतियोगता का आयोजन किया गया है। टी.एस.डी. यानि समय, तेजी और दूरी प्रारूप प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य मकसद सभी प्रतिभागियों को रोमांच और रफ्तार से बातें करते वाहनों के साथ होश और सावधानी कितनी आवश्यक होती है इस बात को समझाना है। टी.एस.डी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में विजेता की घोषणा इसी दिन यानि 03 सितम्बर 2022 को हजारीबाग में की गई। विजेता को नगद इनाम और मेमेन्टोस दिया गया।

Volkswagen पिछले कई सालों से लगातार मगध मोटर स्पोर्टस कल्ब द्वारा आयोजित कार रैली का मुख्य प्रायोजक (Sponsor) रहा है, इस मॉनसून कार रैली में Volkswagen की पांच कार और SUVs पटना से निकले गाड़ियों के काफीले का अगुवाई किया । Volkswagen द्वारा सभी प्रतिभागियों को अलग से सम्मानित भी किया गया।

क्लब के अध्यक्ष प्रणव साही ने कहा

इस तीन दिवसीय कार रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य हमारे सभी प्रतिभागियों को बरसात के मौसम में सुरक्षित ढंग से गाड़ी चलाना सिखाना और विपरीत परिस्थिती में गाड़ी को सही ढ़ग से कैसे निकालना है ये बताना है। इसके अलावा महिला चालकों को प्रोत्सिाहित करने में मगध मोटर स्पोर्टस कल्ब की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। Volkswagen मौनसून कार रैली 2022 में प्रतिभागियों को पक्के रास्तों के साथ कच्चे और उबड़ खाबर मार्ग पर वाहनों को किस कुशलता से चलाते हुए सबसे आगे निकला जाए, इसे समझाने के लिए टी.एस.डी. मोटर स्पोर्टस का आयोजन किया गया है।

श्री आर.पी. शाही की ख्याति मोटर स्पोर्टस के क्षेत्र में सिर्फ बिहार और उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में है, पिछले चालिस सालों में इन्होंने पूरे भारत में कई तरह के मोटर स्पोर्टस में भाग लिया है और विजेता भी रहे हैं। इसके अलावा ये उत्तर प्रदेश मेें कई तरह के मोटर स्पोर्टस का आयोजन करते हैं और लोगों को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करते है।

मगध मोटर स्पोर्टस कल्ब के सचिव नीलमणी ने कहा कि कार रैली ऑर्गनाइज करने का मकसद रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करना है। मुझे खुशि है कि पिछले 16 वर्षों से लगातार हर वर्ष हम लोग मगध मोटर स्पोर्टस क्लब के बैनर तले इस तरह के कार रैली का आयोजन सफलतापूर्वक करते आ रहे हैं ।

 

Volkswagen Monsoon Car Rally 2022

यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है

रैली कॉर्डिनेटर सुमिता साही ने बताया कि मॉनसून कार रैली में भाग लेने के लिए ना तो विशेष प्रकार के कार की आवश्यकता होती है और ना गाडी तेज चलाने की, जरूरत है तो बस अनुसाशन में एक साथ गाड़ी चलाने की। रैली के दौरान हम सभी प्रतिभागियों को यातायात नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित करते है।

मगध मोटर स्पोर्टस क्लब के चीफ माशर्ल सुधांशु सिन्हा के अनुसार कार रैली हजारीबाग के बाद टी.एस.डी. फॉर्मेट में होगी, टी.एस.डी. मोटर स्पोर्टस में रैली का रूट गोपनीय होता है, प्रतिभागियों को रैली के दिन कागज पर रूट की जानकारी दी जाती है, जो रूट विषेशज्ञों की देखरेख में तैयार कराया जाता है। सुधांशु सिन्हा मगध मोटर स्पोर्टस क्लब के संस्थापक सदस्यों में से एक है, इन्होने सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी इस तरह के कार रैली और प्रतियोंगताओं का संचालन किया है।

टी.एस.डी. मोटर स्पोर्टस के विजेता

टी.एस.डी. मोटर स्पोर्टस में मानबीर सिंह और सरबजीत सिंह जोड़ी प्रथम स्थान पाकर विजेता रहा, जबकि अभिषेक कुमार तिवारी और ऋतुराज दूसरे स्थान पर रहे। वहीं दिल्ली से भाग लेने आई ऑल विमन टीम की मीनाक्षी शाही और कामाक्षी शाही को विशेषरूप से सम्मानित किया गया। मानबीर सिंह ने कहा की मैं पिछले कई सालों से इस रैली में भाग ले रहा हूँ, हर साल कुछ कमी रह जाने के कारण कभी दूसरा तो कभी तीसरा स्थान प्राप्त करता था, लेकिन इस बार शुरू से मैं काफ़ी अनुशासित था और टूलिप चार्ट के अनुसार चल रहा था जिसका नतीजा रहा की मैं पहले स्थान पर हूँ।

विशेष सम्मान प्राप्त कर मीनाक्षी शाही ने कहा की इस तरह के आयोजन में भाग लेने से ना सिर्फ़ आत्मविश्वाश बढ़ता है बल्कि काफ़ी कुछ सिखने को मिलता है, जैसे बरसात के दिनों में हाईवे पर कैसे सावधानी से गाड़ी चालान है और ओवरटेक करते समय किन किन बातों पर विशेष ध्यान देना हैं, रैली में हमें सबसे ज़्यादा इस बात पर जोड़ देकर बताया गया की आगे बैठ ड्राइवर और पैसेंजर के अलावा पीछे के शीट पर बैठे व्यक्ति को किसी भी परिस्थिति में अपना शीट बेल्ट लगाकर बैठना है। क्यों की जितना ख़तरा आगे वाले को है उतना ही ख़तरा पीछे बैठे यात्री को भी है।

 

शताब्दी स्मृति स्तम्भ | Shatabdi Smriti Stambha

शो रुम के बाहर बिना रजिस्ट्रेशन और एचएसआरपी की गाड़ियां नहीं निकलेगी

शताब्दी स्मृति स्तम्भ | Shatabdi Smriti Stambha

Volkswagen India announces the ‘Monsoon Campaign’ for its customers

Leave a Reply