दिसम्बर तक पटना में 12 नए सीएनजी स्टेशन
पटना में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सीएनजी वाहनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और लोगों को सीएनजी गैस लेने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़े इसके लिए सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जा रही है, इसी के तहत दिसम्बर तक पटना को दस नए कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस(सीएनजी) रिफिलिंग स्टेशन चालू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गेल इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया है।
गोला रोड और राजेंद्रनगर में स्टेशन सितंबर के अंतिम सप्ताह चालू हो जाएगा
सितंबर के अंतिम सप्ताह तक गोला रोड और राजेंद्रनगर में एक-एक स्टेशन चालू हो जाएगा। वहीं दिसंबर तक कंकड़बाग, फुलवारीशरीफ, बेउर मोड़, बिहटा, फतुहा, सीपारा और पुनपुन के बीच, गांधी मैदान, बख्तियारपुर सहित 10 विभिन्न इलाकों को 10 सीएनजी स्टेशन खुलेंगे।
24 घंटे खुला रहेगा सीएनजी स्टेशन
बिहार सरकार की हर मुख्य सड़क पर एक सीएनजी स्टेशन लगाने की तैयारी है ताकि गाड़ियों के धुएं से निजात मिले और प्रदूषण पर काबू पाया जा सके। ये सभी सीएनजी स्टेशन 24 घंटे और सातों दिन खुले रहेंगे और लोग रात्रि में भी इन स्टेशनों से सीएनजी भरवा सकेंगे।
पहले ही 15 साल से पुराने गडियो पर लगाया है प्रतिबंध
पटना के बढ़ते प्रदूषण को लेकर बिहार सरकार ने पहले ही बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 साल से ज्यादा पुराने व्यावसायिक वाहनों पर प्रतिबंन्ध लगा दिया है, वहीं 15 साल से ज्यादा पुराने सभी सरकारी वाहनों को बिहार में कही भी चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य सरकार 31 जनवरी 2021 से पटना नगर निगम और दिनांक 31 मार्च 2021 से दानापुर नगर परिषद क्षेत्र में डीजल चालित तिपहिया वाहन के परिचालन पर पूर्णरुप से प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर चुकी है. इसकी जगह सीएनजी और बैट्री चालित वाहनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
महिलाओं के लिए बसों-टैक्सियों में लगेगा इमरजेंसी बटन