Stories

Bihar : The Road Ahead

~ बिहार की अभी सबसे बड़ी दिक्कत है – राजनीतिक नेतृत्व की कमी । नीतीश कुमार के अलावा अभी कोई नहीं है , जिसके व्यक्तित्व में इतना ताकत हो की वो कोई भी विजन बना सके । तेजस्वी बहुत तेजी से एक परिपक्व राजनेता के रूप में उभरे हैं लेकिन कुछ दिक्कतें अभी भी है , वक्त के साथ कम हो जाएंगी । चिराग थोड़े फिल्मी हैं लेकिन अंदर दम है । नीतीश कुमार ने भी कोई दूसरा दमदार नेता नहीं उभरने दिया ।
~ अगर नीतीश कुमार कुर्सी हित की जगह राज्य हित सोचें तो उन्हें अभी तुरंत अपने मंत्रिमंडल को तीन स्तर का बनाना होगा । कैबिनेट , राज्य और उप मंत्री । इससे नए और अन्य विधायकों को सरकार का एक्सपोजर मिलेगा और उन्हीं में से कोई आगे चल कर बढ़िया नेता साबित हो सकता है । पिछले दस सालों से नीतीश ने राज्य मंत्री बनाना बंद कर दिया है । हालांकि सिर्फ कैबिनेट मंत्री से सरकार चलाना आसान होता है लेकिन इसकी कमी यह है कि दल और राज्य में सेकेंड लेयर लीडरशिप तैयार ही नहीं हो पाती । ऐसी राजनीति का खामियाजा सन 2004 में भाजपा झेल चुकी है , तमाम जन समर्थन के बाद भी उसे केन्द्र की सत्ता से 10 साल दूर बैठना पड़ा । वाजपेई , आडवाणी के बाद कोई नहीं था और प्रमोद महाजन की हत्या हो गईं।
~ राजनीतिक नेतृत्व के अंदर तीन प्रमुख चीजें होनी चाहिए : जनता का विश्वास , संगठन का अनुभव और सरकार का एक्सपोजर । नीतीश ने ऐसे किसी को भी नहीं पनपने दिया जिसके अंदर ये तीनो तत्त्व मौजूद हो । कुल मिलाकर तेजस्वी ही दूसरे नेता है – जिसके पास ये तीनो है । आज भाजपा और नीतीश दोनो बढ़िया मंत्री के लिए लालायित हैं । तारकेश्वर जी को ही प्रोमोट करना था तो पिछले के मंत्रालय में उन्हें जगह देना चाहिए था ।
~ नीतीश को जॉर्ज साहब और वाजपई जी ने तैयार किया । कृषि राज्य मंत्री , रेल मंत्री इत्यादि पदो से गुजरते हुए वो बिहार के मुख्यमंत्री बने । तभी वो सरकार बेहतरीन ढंग से चला सके । लालू जब 1990 में जन नायक बने तब उनके पास सरकार का कोई अनुभव नहीं था जिसका खामियाजा यह हुआ कि बिहार सरकार लगभग ढह गई और अराजकता फैल गई । नीतीश ने तेजस्वी को उप मुख्यमंत्री बना कर सरकार का एक्सपोजर दे दिया ।
~ मुझे आशा है , नीतीश अब कुर्सी हित की जगह राज्य हित में कुछ ऐसे फैसले लेंगे जिससे राज्य में राजनीतिक नेतृत्व का विकास हो । कम से कम वो ख़ुद अपने दल में । बगैर वोट वाले नेता लोकतंत्र में काग़ज़ के फूल जैसे होते हैं । खूबसूरत लेकिन गन्ध विहीन ।
क्रमशः
#BiharTheRoadAhead – 1 by Ranjan Rituraj for Daalaan Blog

Views expressed by the author are his own independent views

Leave a Reply