News

कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू

बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रदेश में तीन चरणों में कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसमें वेटिंग और वैक्सीनेशन के साथ ऑब्जर्वेशन शामिल है। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होना है। इनमें निजी व सरकारी क्षेत्र के अस्पतालों के डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। इसके लिए सरकारी अस्पतालों को वैक्सीन सेंटर के रूप में तैयार किया जाएगा।

ऐसे हो रही वैक्सीनेशन की तैयारी

बिहार में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही तैयारी में तेज़ी आइ है यहाँ तीन कमरों के वैक्सीनेशन सेंटर बनाने पर काम चल रहा है। इसके अलावा साफ-सफाई के साथ संक्रमण से मुक्त स्थान को इसके लिए चुना जाएगा। जहाँ-जहाँ कोरोना वैक्सीन देना है उन संबंधित स्थानों को सैनिटाइज करने के साथ यहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को भी गाइडलाइन का पालन करना होगा। तीन कमरों के वैक्सीनेशन सेंटर में एक को वेटिंग रूम बनाया जाएगा दूसरे कमरे को वैक्सीनेशन के लिए रखा जाएगा और तीसरे कमरे में वैक्सीनेशन के बाद संबंधित व्यक्ति को ऑब्जर्वेशन के लिए रखा जाएगा।

केंद्र से मिलेगा आइसलाइन रेफ्रिजरेटर

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार बिहार को आइसलाइन रेफ्रिजरेटर उपलब्ध कराएगी। बिहार सरकार ने राज्य में कोल्डचेन मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार से विशेष रूप से आइस लाइन रेफ्रिटरेटर (आईएलआर) उपलब्ध कराने की मांग की है। इससे राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की क्षमता में बढ़ोतरी होगी और अधिक से अधिक लोगों तक टीका उपलब्ध कराने में आईएलआर काफी मददगार साबित होगा। बताया गया कि केन्द्र से चरणबद्ध रूप से आईएलआर मिलने की उम्मीद है।

वैक्सीनेशन में 55 मिनट लगेगा

कोरोना से बचाव की वैक्‍सीन के जल्‍द ही उपलब्‍ध हाे जाने की उम्‍मीद है। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीनेशन में 55 मिनट का अनुमान है। एक व्यक्ति को कम से कम 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। वेटिंग में भी कम से कम 15 मिनट का समय लगेगा। इसमें वैक्सीनेशन से पहले कुछ जांच पड़ताल भी की जा सकती है। वैक्सीनेशन की तैयारी में लगे डॉक्टरों का कहना है कि वैक्सीन देने से पहले बुखार के साथ स्वास्थ्य संबंधित अन्य जांच करने की भी तैयारी है। अब तक जो प्लानिंग है इससे एक व्यक्ति के टीकाकरण में कम से कम 55 मिनट का समय लग सकता है।

दो डोज वैक्सीन की दी जाएगी

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कोरोना वैक्सीन देने को लेकर मतदान केंद्र (पोलिंग बूथ) की तर्ज पर कार्रवाई की जा रही है। एक बूथ पर एक सौ लोगों को यह वैक्सीन दिया जाएगा। सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स, फिर फ्रंटलाइन वर्कर और इसके बाद 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। एक महीने में दो डोज वैक्सीन का दिया जाएगा। इसके लिए स्‍वास्‍थ्‍स विभाग आंकड़े इकट्ठा कर रहा है।

मोतियाबिंद – लक्षण, कारण, उपचार

गांधी सेतु के दूसरे लेन पर मार्च 2022 से आवाजाही शुरू

Leave a Reply