News

मोतियाबिंद – लक्षण, कारण, उपचार

40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में आंख की रोशनी के कम हो जाने या खत्म हो जाने का सबसे आम कारण है मोतियाबिंद । एक अनुमान के अनुसार भारत में 90 लाख से लेकर एक करोड़ बीस लाख लोग दोनों आंखों से नेत्रहीन है, हर साल मोतियाबिंद के 20 लाख नए मामले सामने आते हैं। हमारे देश में 62.6 प्रतिशत नेत्रहीनता का कारण मोतियाबिंद है। लेकिन अत्याधुनिक तकनीकों ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन को बहुत आसान और प्रभावी बना दिया है। हाल में प्राप्त विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, 2003 से भारत में मोतियाबिंद के कारण होने वाली नेत्रहीनता में 25 प्रतिशत की कमी आई है। इसका कारण है मोतियाबिंद सर्जरी के प्रति लोगों में जागरूकता। पटना के सबसे बड़े आँखों के अस्पतालों में से एक ए॰एस॰जी॰ नेत्र अस्पताल के जाने माने डॉक्टर नवीन कुमार से आज हम जानेंगे आख़िर क्या है मोतियाबिंद – इसके लक्षण, कारण, उपचार।

मोतियाबिंद क्या है?

मोतियाबिंद आंख की वह स्थिति है जहां पर आंखों में दूधिया प्रभाव के कारण आप की दृष्टि धुंधली हो जाती है मोतियाबिंद से ग्रसित लोगों की आंखो पर धुंधला बिम्ब बनता है जिसकी वजह से उन्हें रात में देखने में मुश्किल होती है साथ ही तेज रोशनी में भी दिक्कत होती है हाल के अध्ययनों के मुताबिक दृष्टिहीनता व दृष्टि क्षीणता का प्रमुख कारण मोतियाबिंद है । 

सामान्यतः मोतियाबिंद दो प्रकार के होते हैं।

सफेद मोतिया

एक जिसे हम इंग्लिश भाषा में सफेद मोतिया (वाइट कैटरेक्ट) के नाम से जानते हैं ये उम्र के बढ़ने के साथ ही आपके आँखों के लेंस को धुंदला कर देता है और आँखों के कुदरती लेंस के ऊपर सफ़ेद झिल्ली आजाती है जो की आपकी दृष्टि को दिन प्रति दिन प्रभावित करती है।

काला मोतिया

दूसरा जिसे हम हिंदी में और इंग्लिश में Glaucoma के नाम से जानते हैं। कला मोतिया एक खतरनाक  अवस्था है जिसमे आँखों की दृष्टि समय के साथ सिमटती जाती है अगर समय पर इलाज न कराया जाये तो ये अंधेपन के क़रीब ले जासकता है।

लक्षण

अधिकतर मोतियाबिंद धीरे-धीरे विकसित होते हैं और शुरूआत में दृष्टि प्रभावित नहीं होती है, लेकिन समय के साथ यह आपकी देखने की क्षमता को प्रभावित करता है। इसके कारण व्यक्ति को अपनी प्रतिदिन की सामान्य गतिविधियों को करना भी मुश्किल हो जाता है। मोतियाबिंद के प्रमुख लक्षणों में

  • दृष्टि में धुंधलापन या अस्पष्टता
  • बुजुर्गों में निकट दृष्टि दोष में निरंतर बढ़ोतरी
  • रंगों को देखने की क्षमता में बदलाव क्योंकि लेंस एक फ़िल्टर की तरह काम करता है
  • रात में ड्राइविंग में दिक्कत आनाजैसे कि सामने से आती गाड़ी की हैडलाइट से आँखें चैंधियाना
  • दिन के समय आँखें चैंधियाना
  • दोहरी दृष्टि (डबल विज़न)
  • चश्मे के नंबर में अचानक बदलाव आना

मोतियाबिंद से रक्षा कैसे करें ?

मोतियाबिंद से रक्षा या उसके विकास को धीमा करने के लिए किसी निश्चित तरीके की अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन इन उपायों से आप अपनी आंखों को स्वस्थ रख सकते हैं और सर्जरी से छुटकारा पा सकते हैं। 

कंप्यूटर विजन सिंड्रोम – लक्षण और उपचार // Computer Vision Syndrome – Symptoms and Treatment

Leave a Reply