Stories

माँ तुतला भवानी मंदिर || Maa Tutla Bhawani Mandir || Tutla Bhawani Water Fall

रोहतास जिले के तिलौथू प्रखण्ड में मां तुतला भवानी की अति प्राचीन मंदिर स्थित है। ऐसी मान्यता है कि तुतलेश्वरी भवानी के दर्शन से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। राजा प्रतापध्वल देव द्वारा लिखवाए गए दो शिलालेख यहां आज भी मौजूद है। तुतलेश्वरी भवानी मंदिर के आसपास की प्राकृतिक छटा बेहद मनोरम है। ये मंदिर तुतराही जल प्रपात के मध्य में स्थापित है, पूरे रोहतास और कैमूर जिले में ऐसी मन मोहक और मनभावन जल प्रपात दूसरा नहीं है । बिहार सरकार द्वारा इसे इको टूरिज्म स्पाॅट के रूप में भी विकसित किया गया है। मुख्य मार्ग से मंदिर तक आने के लिए एक झुला पुल का भी निर्माण किया गया है। जिस पर चलना अपने आप में बेहद रोमांचक है।

 

किलों का शहर – सासाराम || रोहतासगढ़ क़िला || शेरगढ़ का किला

Bhimbandh || भीमबाँध वन्य अभयारण्य || Bhimbandh Wildlife Sanctuary

 

Leave a Reply