Stories

घरेलू महिलायें घर में कैसे सुरक्षित रहें || Fire Protection || आग से सुरक्षा के उपाय

घरेलू महिलायें घर में कैसे सुरक्षित रहें || Fire Protection || आग से सुरक्षा के उपाय
दुर्घटनाएं कहीं भी कभी भी हो सकती हैं। ऐसे में आग लगने से बचने के लिए और अगर कोई हादसा हो जाए तो होश खोने की बजाए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखेंगे तो नुकसान कम से कम होगा।
खाना बनाते वक्त किचन में रहें सावधान
कुकिंग करते वक्त सावधानी बरतें। अगर आप गैस पर खाना चढ़ाकर भूल जाएं और ध्यान न रखें तो इससे भी किचन में आग लग सकती है।
किचन में खाना बनाते वक्त बहुत ज्यादा ढीले-ढाले कपड़े न पहनें।
खाना बनाते वक्त आग से कुछ दूरी बनाकर रखें।
गैस-स्टोव से बहुत ज्यादा सटकर न खड़े रहें।
किचन टॉवल, खाना का पैकेट या लकड़ी का कोई सामान गैस स्टोव के नजदीक बिलकुल न रखें, इसमें भी तुरंत आग लग सकती है।
लाइटर और माचिस जैसी चीजों को बच्चों की पहुंच से दूर रखें, वरना आग लगने या हादसा होने का खतरा रहता है।
बिजली का उपकरण सावधानी से यूज करें
बिजली के सॉकेट को ओवरलोड न करें यानी एक ही सॉकेट में एक से ज्यादा अप्लायंस का इस्तेमाल न करें वरना ओवरहीटिंग से आग लगने का खतरा रहता है।
सबसे जरूरी बात गीले हाथों से बिजली के उपकरण बिलकुल न छूएं। साथ ही गीले जूते-चप्पल पहनकर या गीले कपड़े में भी इलेक्ट्रिल अप्लायंस न छूएं।
आयरन, टोस्टर और पानी गर्म करने वाली रॉड जैसी चीजों को इस्तेमाल करने के तुरंत बाद उनकी सही जगह पर रखें जहां बच्चे उन्हें न छू पाएं।
कार्पेट या रग्स के नीचे से बिजली की तार न गुजर रही हो इस बात का भी पूरा ध्यान रखें।
घर में कहीं भी क्षतिग्रस्त तार नजर आ रही हो तो उसे तुरंत रिप्लेस कर दें वरना शॉर्ट सर्किट होने और घर में आग लगने का खतरा बना रहता है।
आग लग जाए तो क्या करें
सबसे पहले आग वाली जगह से बाहर निकलें लेकिन पैनिक क्रिएट करने और दौड़ने की बजाए शांति बनाए रखें।
आग लगने पर कभी भी बेड के नीचे या घर में किसी कॉर्नर में छिपने की कोशिश न करें।
आग लगने की स्थिति में कभी भी लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, सीढ़ियों से ही नीचे जाएं।

Leave a Reply