News

क़रोना काल में कैसे मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

बिहार में हर साल के तरह इस साल भी पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडोतोलन करेंगे। लेकिन क़रोना काल में समारोह बिलकुल अलग ढंग से मनाया जाएगा। समारोह एकदम सादगी के साथ मनाया जाएगा, मैदान में सीमित लोगों को आने की अनुमति रहेगी और सभी को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।

27 जुलाई को हिंदी भवन में समीक्षा बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि मुख्य राजकीय समारोह ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा। यहां झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित है। इस अवसर पर आर्मी, सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, बीएमपी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ सैप, डीएपी, स्वान दस्ता, फायर ब्रिगेड, होमगार्ड और एनसीसी का परेड की सलामी होगी।

इस मौके पर डीएम कुमार रवि, एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश, उप विकास आयुक्त रिची पांडेय, अपर समाहर्ता, राजीव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता समान्य विनायक मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. राज किशोर चौधरी सहित कई अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

समारोह में झांकी शामिल होगा या नहीं। इसपर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। हालांकि जिला प्रशासन ने सरकार को झांकी का कार्यक्रम आयोजित नहीं कराने का प्रस्ताव दिया है। कारण, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने में कठिनाई होने से संक्रमण फैलने की संभावना रहेगी।

 

Leave a Reply