News

बिहार में आज फिर मिले 2480 कोरोना संक्रमित

बिहार में कोरोना का रफ़्तार थमने का नाम हीं नहीं ले रहा है, यहाँ आज कल हर दिन दो हज़ार से अधिक मरीज़ मिल रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 2480 नए कोरोना संक्रमित की पहचान की गई। इनमें 27 जुलाईं को 1749 और 26 जुलाईं व इसके पूर्व के 731 संक्रमित मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,591 हो गई।

बिहार में बेकाबू कोरोना महामारी के बीच पटना में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। पटना में एक बार फिर से आज सबसे ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों में पटना के अंदर 411 ने पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि भागलपुर में 55, मुजफ्फरपुर में 199, गया में 145 और पूर्णिया में 73 नए संक्रमित मरीज मिले।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 27 जुलाईं को मिले 1749 नए संक्रमितों में अररिया में 24, अरवल में 23, औरंगाबाद में 46, बाँका में 16, बेगूसराय में 44, भागलपुर में 52, भोजपुर में 51, बक्सर में 52, दरभंगा में 16, पूर्वी चंपारण में 3, गया में 115, गोपालगंज में 18, जमुई में 38, जहानाबाद में 22, कैमूर में 6, कटिहार में 1, खगड़िया में 35, किशनगंज में 26, लखीसराय में 9, मधेपुरा में 29, मधुबनी में 50, मुंगेर में 27, मुजफ्फरपुर में 162, नालंदा में 121, नवादा में 17, पटना में 308, पूर्णिया में 42, रोहतास में 78, सहरसा में 12, समस्तीपुर में 53, सारण में 74, शेखपुरा में 11, शिवहर में 11, सीतामढ़ी में 6, सीवान में 33, सुपौल में 32, वैशाली में 70 और पश्चिमी चंपारण में 16 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।

Leave a Reply