News

बिहार में फिर मिले 2192 कोरोना मरीज // कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 हज़ार पार

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41111 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 26 जुलाई को 812 और 25 जुलाई को 1048 नए संक्रमित मिले। 24 जुलाई को रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने के बाद 332 नए मरीज मिले। इस तरह तीन दिन में कुल 2192 नए मरीज मिले। वहीं सोमवार को छह कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही कोरोना पीड़ितों की मौत की संख्या बढ़कर 255 हो गयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित 27,844 स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 67.73 फीसदी है।

पिछले तीन दिनों में पटना में 553 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं, भागलपुर में 36, गया में 91, मुजफ्फरपुर में 53 और पूर्णिया में 82 नए संक्रमितों की पहचान की गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 26 जुलाईं को मिले 812 नए कोरोना संक्रमितों में अरवल में 3, औरंगाबाद में 18, बाँका में 21, बेगूसराय में 38, भागलपुर में 9, भोजपुर में 11, बक्सर में 11, दरभंगा में 33, पूर्वी चंपारण में 23, गया में 1, गोपालगंज में 8, जमुई में 16, जहानाबाद में 12, कैमूर में 9, किशनगंज में 34, लखीसराय में 5, मधेपुरा में 16, मधुबनी में 42, मुंगेर में 8, मुजफ्फरपुर में 3, नालंदा में 18, नवादा में 17, पटना में 223, पूर्णिया में 4, रोहतास में 16, समस्तीपुर में 16, सारण में 3, शेखपुरा में 8, शिवहर में 2, सीतामढ़ी में 19, सीवान में 23, सुपौल में 77, वैशाली में 4 और पश्चिमी चंपारण में 16 नए संक्रमित मिले।

Leave a Reply