बिहार में कोरोना संक्रमित 50 हज़ार के पार
बिहार में कोरोना वायरस अभिशाप बनते जा रहा है। आज सूबे में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का महाविस्फोट हुआ है। स्वास्थ विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 2986 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,987 हो गई।
सबसे अधिक पटना से संक्रमित
बिहार में कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित ज़िला पटना है, इसने पटना को पुरी तरह पस्त कर दिया है। शुक्रवार को सबसे अधिक संक्रमित पटना के हैं। यहां के 535 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में गुरुवार को कोरोना सैंपल जांच की संख्या 20 हजार को पार कर गई। अबतक एक दिन में रिकाॅर्ड 20801 सैंपल की जांच की गई।
रोहतास में 156, नालंदा में 146, गया में 126, मुजफ्फरपुर में 125, वैशाली में 123 और मधुबनी में 122 नए मरीज मिले हैं। सारण के 85, भोजपुर के 82, बक्सर व सुपौल के 80-80, पूर्णिया के 73, बेगूसराय के 71, अररिया के 67, सीवान के 64, भागलपुर के 63 और किशनगंज में 61 पश्चिम चंपारण व कटिहार में 59-59, खगड़िया तथा गोपालगंज में 58-58, औरंगाबाद व दरभंगा में 57-57, सहरसा में 54 और जमुई में 50 लोग संक्रमित हुए हैं। समस्तीपुर के 49, बांका के 47, मधेपुरा के 45, नवादा के 43, सीतामढ़ी के 42, अरवल के 37, मुंगेर व पूर्वी चंपारण के 36-36, शेखपुरा तथा जहानाबाद के 34-34, कैमूर के 30, लखीसराय के 28 और शिवहर के 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।