News

मीठापुर-महुली एलिवेटेड सड़क परियोजना का निर्माण कार्य होगा शुरू

पटनावालों के लिए खुशखबरी है और एक तरह से पटना गया रूट पर जाम में फंसने वालों के लिए राहत। पटना-गया रेल लाइन के पूरब मीठापुर से राम गोविंद सिंह महुली हाल्ट तक 4 लेन सड़क बनाने का रास्ता साफ हो गया है। पटना-गया लाइन के पूर्व में बहुप्रतीक्षित मीठापुर फ्लाईओवर से महुली हाॅल्ट 4 लेन एलिवेटेड सड़क परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है।

पटना-गया-डोभी 4 लेन हाईवे से जुड़ने वाली और पटना-गया रेललाइन के समानांतर उसके पूरब की तरफ बनने वाली दक्षिणी पटना इलाके की इस महत्वपूर्ण परियोजना की लंबाई 8.86 किमी (6.43 किमी एलिवेटेड) है। यह रोड परियोजना मीठापुर बस स्टैंड के समीप चन्द्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के पीछे से सिपारा फ्लाईओवर (एनएच-30) तक और परसा से महुली तक जमीन पर बनेगी।

Proposed Alignment of Mithpur-Mahuli Road Project

एफकॉन्स करेगी निर्माण, अनुमानित लागत 668.79 कराेड़

इस अलिवेटेड सड़क का निर्माण एफकॉन्स करेगी। एफकॉन्स काे अनुमानित लागत (816.18 कराेड़) से 18 फीसदी कम (668.79 कराेड़) पर इसे बनाने की जिम्मेदारी मिली है। इसे पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2023 है। एफकॉन्स ने ही गांधी सेतु को लोहे के सेतु में बदला है। स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए सर्विस पथ का भी निर्माण किया जाएगा। सिपारा फ्लाईओवर से सिपारा गुमटी के बीच एक बड़े पुल के साथ कुल 7 पुल एवं 4 पुलिया बनेंगी।

दाे अंडर पास भी बनाए जाएंगे

गया से पटना आनेवाली गाड़ियाें को मीठापुर बस स्टैंड के पास उतारने के लिए चाणक्या विधि विश्वविद्यालय के पास और सिपारा फ्लाईओवर के नीचे अंडर पास बनेगा। इस सड़क के दोनों तरफ मीठापुर, सिपारा, एतवारपुर, कुरथौल, परसा और महुली में बसे लोगों को सीधा फायदा होगा।

दिसम्बर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य

बिहार स्टेट रोड डेवेलपमेंट कॉर्परेशन लिमटेड के प्रबंध निदेशक संजय अग्रवाल के अनुसार इस सड़क परियोजना को दिसम्बर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसका निर्माण कार्य इसी महीने आरंभ हो जाएगा।  यह परियोजना पटना से गया, गया से बिहारशरीफ, बिहारशरीफ से बख्तियारपुर एवं बख्तियारपुर से पटना एनएच-83, एनएच-82, एनएच-31 एवं एनएच-30 से संपर्कता प्रदान करेगा। पटना से राजगीर-गया एवं गया से पटना आने में जाम से छुटकारा मिल जाएगा।

Mithapur Mahuli Road Project

आर॰ ब्लॉक-दीघा एक्सप्रेस वे में पेड़ों पर मधुबनी पेंटिंग

दीघा-आर ब्लॉक रोड पर जल्द दौड़ेंगे वाहन

Leave a Reply