News

बिहार में अनलॉक-3 16 अगस्त तक

बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण का विस्फोट अब भी जारी है इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने अतिरिक्त सख्ती के साथ अनलॉक-3 को लागू करने का फैसला लिया है। जो राज्य, जिला, अनुमंडल, ब्लॉक मुख्यालय और नगर निकाय क्षेत्रों में 1 से 16 अगस्त तक रहेगा। बिहार में 31 जुलाई को यानी की आज लॉकडाउन की समयसीमा पूरी हो जायेगी जिसके बाद यह अतिरिक्त सख्ती के साथ अनलॉक-3 के रूप में विस्तारित हुआ है।

अनलॉक 3 से सम्बंधित प्रमुख बातें

बिहार के सभी जिला मुख्यालयों से लेकर शहर-कस्बों में 1 से 16 अगस्त कर बंदिशें जारी रहेंगी, केन्द्र और राज्य सरकार के कार्यालय 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करेंगे, लेकिन जरूरी सेवाओं वाले दफ्तर को इस बंदिश से मुक्त रखा गया है. जैसे बिजली, पानी, स्वास्थ्य, पुलिस जैसे महकमे में ये नियम लागू  नहीं होगा। बिहार में कोई भी शॉपिंग मॉल नहीं खुलेगा और कंटेनमेंट जोन में पहले की तरह पाबंदियां बरकरार रहेंगी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और निजी संस्थानों को खोलने के लिए डीएम अपने स्तर से आदेश जारी करेंगे। दुकानों और मार्केट को खोलने के लिए कई तरह के नियमों का पालन करना होगा।

राज्य के भीतर ट्रांसपोर्ट की सारे माध्यमों पर फिलहाल रोक लगी रहेगी. हालांकि हवाई जहाज और ट्रेनों पर रोक नहीं लगायी गयी है, बस जैसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा शुरू नहीं होगी, बिहार के अंदर टैक्सी और ऑटो रिक्शा पर रोक नहीं होगी लेकिन बाहर से आवाजाही न हो पायेगी। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, प्रशिक्षण, अनुसंधान जैसे तमाम संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं और धार्मिक स्थलों और पार्कों को बंद रखा जाएगा। लॉक डाउन के दौरान धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, मनोरंजन और खेल-कूद समेत तमाम भीड़भाड़ वाले आयोजन नहीं होंगे। इसके आलवा पार्क और जिम जैसे स्थान भी नहीं खुलेंगे। पूरे बिहार में रात 10 बजे से सुबह के 5 तक नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़ी गतिविधियों को छूट मिलेगी। कंटेनमेंट जोन में पहले की तरह पाबंदियां बरकरार रहेंगी।

तीन चरणों में 69 दिन लग चुका लॉकडाउन

अब तक बिहार में तीन अलग-अलग चरण में लॉकडाउन करीब 69 दिनों तक लग चुका है ।एक बार फिर कोरोना जुलाई में बेक़ाबू हो गया था जिसको देखते हुए 12 जिलों में फिर लॉकडाउन का फैसला लिया गया था। इसके बाद 16 जुलाई से 31 जुलाई के लिए पांचवीं बार लॉकडाउन लागू किया गया है, हालाँकि पटना में आठ जुलाई से लॉकडाउन प्रभावी था।

बिहार में मिले 2082 कोरोना संक्रमित

Leave a Reply