News

बिहार में आज फिर मिले 2328 नए कोरोना संक्रमित

बिहार में कोरोना के हालात में सुधार होते नज़र नहीं आ रहा है, आज भी 2328 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इनमें 28 जुलाई को 1528 और 27 जुलाईं व इसके पूर्व 800 नए संक्रमित शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,919 हो गयी।

पटना में 337 नए क़रोना संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है, हर दिन के तरह आज भी सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या पटना में मिली है. नए आंकडें के अनुसार पटना में 337 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गया में 72, भागलपुर में 57, मुजफ्फरपुर में 34 और पूर्णिया में 70 नए संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 28 जुलाईं को मिले 1528 नए संक्रमितों में अररिया में 28, अरवल में 13, औरंगाबाद में 49, बाँका में 14, बेगूसराय में 47, भागलपुर में 51, भोजपुर में 136, बक्सर में 52, दरभंगा में 13, पूर्वी चंपारण में 48, गया में 54, गोपालगंज में 23, जमुई में 23, जहानाबाद में 33, कैमूर में 17, कटिहार में 4, खगड़िया में 36, किशनगंज में 38, लखीसराय में 5, मधेपुरा में 17, मधुबनी में 18, मुंगेर में 34, मुजफ्फरपुर में 29, नालन्दा में 79, नवादा में 13, पटना में 219, पूर्णिया में 49, रोहतास में 93, सहरसा में 18, समस्तीपुर में 46, सारण में 56, शेखपुरा में 18, शिवहर में 8, सीतामढ़ी में 9, सीवान में 29, सुपौल में 30, वैशाली में 33 और पश्चिमी चंपारण में 46 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थिति की समीक्षा की

राज्य में कोरोना पर नियंत्रण के लिए सभी जिलों में अस्पतालों की व्यवस्था डेडीकेटेड टीम देखेगी ताकि मरीजों के अस्पताल आने के बाद किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण और बाढ़ की ताजा स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव दीपक कुमार को इस बाबत कार्रवाई का आदेश दिया। उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से वहां भर्ती मरीजों से प्रतिदिन बात कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति, दवा की उपलब्धता और उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली जाए।

क़रोना काल में कैसे मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

Leave a Reply