News

स्वनिधि योजना से बिहार के सात शहरों के स्ट्रीट वेंडर जुड़ेंगे

केंद्र की स्वनिधि योजना के तहत देश के जिन 108 शहरों को चुना गया है, उनमें से सात बिहार के भी शहर हैं, इसमें पटना, गया, मुजफ्फरपुर, बिहार शरीफ, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया को शामिल किया गया है। यहाँ चिह्नित अधिकतर स्ट्रीट वेंडर सात दिनों के भीतर पीएम स्वनिधि योजना से जुड़ेंगे। स्ट्रीट वेंडरों में खोमचे वाले, ठेलेवाले, रेहड़ी वाले आदि शामिल हैं। नगर विकास और आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने विडीओ कौनफ़्रेंसे के ज़रिए स्वनिधि योजना समीक्षा की।

क्या है स्वनिधि योजना ?

कोरोना काल में केंद्र सरकार ने देश के तमाम शहरी निकायों में रेहड़ी-फेरी लगाकर जीवन यापन करने वालों के लिए स्वनिधी योजना शुरू की थी। खासतौर से उन कामों के लिए जो लॉकडाउन के चलते अपने शहरों को लौट आए। उनके सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया, ऐसे सभी वेंडरों को स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपए तक बिना गारंटी के लोन देने का प्रावधान है।

सभी का होगा ऑनलाइन आवेदन

विभाग के सचिव आनंद किशोर ने कहा की अगर उनका ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा तो वे स्वयं इस योजना से जोड़ेंगे साथ ही इस योजना के तहत सभी स्ट्रीट वेंडर को बैंकों/एनबीएफसी/एमएफआइ द्वारा 10 हजार रुपए की वर्किंग कैपिटल पूंजी दी जानी है, ताकि कोरोना के कारण बंद पड़े अपने काम वे फिर से शुरू कर सकें। समय पर लोन चुकता करेंगे तो उनको 50 हजार रुपए तक का लोन मिल सकेगा।

आधार के जरिए उनको जुड़ने में परेशानी आ रही है तो कैंप लगाकर सभी का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कर ऑनलाइन आवेदन कराएं। गांवों से शहर में सब्जी, फल आदि बेचने वाले वेंडर्स भी इस योजना में जोड़े जाएं। बैठक में योजना के केंद्र सरकार द्वारा नामित संयुक्त सचिव विपिन कुमार भी मौजूद थे।

कुशल प्रवासी मजदूरों को उनके गांव में मिलेगा काम

दिसम्बर तक पटना में 12 नए सीएनजी स्टेशन

Leave a Reply