News

बिहार में इको टुरिज़म को बढ़ावा, अररिया में नया चिड़ियाघर

बिहार में इको टुरिज़म की असीम सम्भावना है, इसे बस सही दिशा में बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है। राज्य सरकार वाल्मीकिनगर, मंगुराहा, राजगीर, गया, नवादा, अररिया, कैमूर सहित अन्य स्थानों को इको टूरिज्म के लिहाज से विकसित करेगी। यहाँ पर्यटकों के रुकने, घूमने और अन्य सभी सुविधाओं को ना सिर्फ़ विकसित किया जायेगा बल्कि इनका मानक अंतरष्ट्रीय स्तर का होगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य वन्य प्राणी परिषद के 9वीं बैठक हुई। बैठक में उन्होंने कहा है राजगीर में दोनों रोपवे के बेस स्टेशन के पास इंटीग्रेटेड भवन का निर्माण होगा। इसमें गाड़ियों की पार्किंग के साथ पर्यटकों के लिए रेस्टोरेंट और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। भवन का निर्माण शीघ्र शुरू करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है और सभी निर्माणाधीन रोपवे को भी जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एक साथ कई स्थलों को विकसित कर रही है

राज्य वन्य प्राणी परिषद की बैठक में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वाल्मीकिनगर में इको टूरिज्म के लिए गंडक में मोटर बोट सेवा के साथसाथ नेचर सफारी, टूर पैकेज और प्रतिदिन निशुल्क सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है साथ ही मंगुराहा में हाथी पुनर्वास केंद्र और नेचर अवेयरनेस सेंटर की स्थापना की गई है, इसके अलावा पर्यटकों की सुविधा के लिए शेरगढ़ किले तक जाने वाली सीढ़ियों का उन्नयन कार्य के साथसाथ कुशेश्वर स्थान झील एवं पक्षी आश्रयणी, गया स्थित गौतम बुद्ध वन्यप्राणी आश्रयणी एवं अन्य स्थलों को विकसित करने के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

अररिया में नया चिड़ियाघर

अररिया के रानीगंज वृक्ष वाटिका में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा नया चिड़ियाघर बनाने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। रानीगंज वृक्ष वाटिका यानी जैव विविधता पार्क 289 एकड़ में फैला है, जो अपने आप में अनोखी और अनूठी है।

पटना जू के पशुओं की लाइव स्ट्रीमिंग

विभाग द्वारा पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में रह रहे जानवरों की इंटरनेट के जरिए लाइव स्ट्रीम देखने की व्यवस्था की जाएगी ताकि दुनिया में कहीं भी बैठकर लोग जू के पशुओं की गतिविधि देख सकें साथ ही पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सोशल मीडिया के माध्यम से अलगअलग जानवरों एवं पक्षियों के संबंध में तथा प्रकृति संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी लोगों को दे रही है।  

बिहार पृथ्वी दिवस पर साढ़े तीन करोड़ पौधे लगे

Leave a Reply