बिहार में फिर मिले 3906 नए कोरोना संक्रमित
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई तेजी थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, यहाँ हर रोज़ मरीज़ों की संख्या घटने के बजाए बढ़ते ही जा रहे हैं। आज फिर स्वास्थ विभाग से मिली जानकार के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में बिहार में फिर 3906 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद यहाँ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 94459 हो गयी है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 33,916 है। पटना, बिहार में करोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित जिलों में ले एक है, यहाँ आज फिर कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 399 नए मामले सामने आए हैं।
जिलेवार कोरोना संक्रमित
कोरोना बिहार के सभी जिलों में फैल चुकी हैं, स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज अररिया में 163, अरवल में 64, औरंगाबाद में 67, बाँका में 23, बेगूसराय में 197, भागलपुर में 66, भोजपुर में 72, बक्सर में 118, दरभंगा में 108, पूर्वी चंपारन में 220, गया में 179, गोपालगंज में 54, जमुई में 18, जहानाबाद में 127, कैमूर में 103, कटिहार में 200, खगड़िया में 86, किशनगंज में 51, लखीसराय में 49, मधेपुरा में 62, मधुबनी में 159 संक्रमितों की पहचान की गई है।
बिहार में अब ट्रैफिक रूल उलंघन पर पेटीएम से जुर्माने
शो रुम के बाहर बिना रजिस्ट्रेशन और एचएसआरपी की गाड़ियां नहीं निकलेगी