News

पटना जक्शन पर वेण्डिंग मशीन से हैंड सेनेटाइज़र और मास्क

पटना जक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटमैटिक पर्सनल वेण्डिंग मशीन लगाया गया है, इससे  यात्रियों को क़रोना से बचाव में काफ़ी मदद मिलेगा। दानपुर रेल प्रमंडल द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों की कड़ी में ये एक महत्वपूर्ण प्रयास है।यहाँ वेण्डिंग मशीन से यात्री हैंड सेनेटाइज़र और मास्क से लेकर टूथपेस्ट तक ख़रीद सकते हैं । दानपुर मंडल में इस तरह की सुविधा पहली बार पटना जक्शन से शुरू की गई है

ऑटमैटिक पर्सनल वेण्डिंग मशीन से मिलने वाले सामान

वेंडिंग मशीन से यात्री टूथपेस्ट, ब्रश, साबुनसर्फ, शैम्पू, ग्लिसरीन आदि खरीद सकते हैं। ऑटमैटिक पर्सनल वेण्डिंग मशीन में कोड का बटन दबाने पर स्वतः संबंधित आइटम उपलब्ध हो जाएगा। इसके अलावा यहाँ से हैंड सेनेटाइज़र और मास्क भी ख़रीदा जा सकता है।

डिजिटल पेमेंट की सुविधा

दानापुर मंडल प्रशासन के अनुसार यात्री ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन से ख़रीदे सामान का भुगतान डिजिटली पेमेंट के माध्यम से भी कर सकते हैं साथ ही भुगतान नगद भी किया जा सकता है, इसके लिए बस प्रोडक्ट की कीमत नगदी रूप से डालने के बाद आइटम का कोड का बटन दबाना होगा, फिलहाल 10, 20 50 रुपए के प्रोडक्ट्स रखे गए हैं।

बिहार के इन पाँच स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी

शो रुम के बाहर बिना रजिस्ट्रेशन और एचएसआरपी की गाड़ियां नहीं निकलेगी

पटना में अत्याधुनिक ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर और ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का होगा निर्माण

 

Leave a Reply