News

गया का प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला स्थगित

बिहार मेंमोक्ष की धरतीके नाम से विश्वविख्यात गयाधाम में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में देश भर के कोनेकोने से तीर्थयात्री अपने पूर्वजों का श्राद्ध करने मोक्ष भूमि गया आते है, लेकिन प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला स्थगित कर दिया गया है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण जनहित में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार द्वारा पितृपक्ष मेला के आयोजन को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि दो सितंबर 2020 से पितृपक्ष मेला शुरू होने वाला था, लेकिन कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है। ज़िला प्रशासन के अनुसार कोविड 19 के कारण पितृपक्ष मेला में आने वाले पिंडदानियों द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन में कठिनाई के साथसाथ संभावित संक्रमण को देखते हुए विभाग की ओर से पितृपक्ष मेला 2020 स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। 

छह लाख से ज्यादा आते हैं पिंडदानी

हर साल मोक्ष नगरी में छह लाख से ज्यादा पिंडदानी इस कामना के साथ आते हैं की वो अपने पितरों को मोक्ष दिलायेंगे। हिंदू धर्म को मानने वालों के लिए पितरों की आत्मा की शांति एवं मुक्ति के लिए आश्विन मास के कृष्ण पक्ष में पिंडदान अहम कर्मकांड है।

फैसले से नाखुश है पंडा, ब्राह्मण दुकानदार

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2020 को स्थगित करने के सरकार के फैसले से पंडा समाज, ब्राह्मण व स्थानीय दुकानदार नाखुश है।  पंडा जी का एक बड़ा वर्ग पूरे साल पिंडदानियों का इंतजार करता है। बड़ी संख्या में लोग एक महीने तक यहां रहकर पिंडदान करते हैं। ऐेसे में यहां व्यापार भी बढ़ता है और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलता है। लेकिन, इस साल मेला आयोजित नहीं किए जाने से हजारों लोगों का रोजगार छिन जाएगा।

बिहार के इन पाँच स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी

Leave a Reply