बिहार में कोरोना का क़हर जारी, 3,911 नए कोरोना संक्रमित
बिहार में कोरोना वायरस अब विस्फोटक रूप लेता जा रहा है, यहाँ कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आई तेजी और क़हर थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आँकड़ो पर ग़ौर करें तो पिछले चौबीस घंटों में कोविड-19 के 3,911 नए मामले सामने आने के बाद यहां कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 98370 हो गई है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 35,378 है।
पटना में सबसे ज़्यादा संक्रमित
बिहार की राजधानी पटना इस जानलेवा कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित है, यहाँ हर रोज़ पूरे बिहार में सबसे ज़्यादा संक्रमित मिलते हैं, आज फिर स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वाइरस से संक्रमितों की संख्या 484 हैं, जो अन्य जिलों की तुलना में काफ़ी अधिक है।
जिलेवार कोरोना संक्रमित
कोरोना बिहार के सभी जिलों में फैल चुकी हैं, स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज अररिया में 285, अरवल में 31, औरंगाबाद में 99, बाँका में 53, बेगूसराय में 146, भागलपुर में 65, भोजपुर में 81, बक्सर में 50, दरभंगा में 113, पूर्वी चंपारन में 175, गया में 132, गोपालगंज में 68, जमुई में 19, जहानाबाद में 113, कैमूर में 40, कटिहार में 257, खगड़िया में 70, किशनगंज में 51, लखीसराय में 51, मधेपुरा में 42, मधुबनी में 148, मुंगेर में 63, मुजफ्फरपुर में 133, नालंदा में 107, नवादा में 29, पटना में 484, पूर्णिया में 133, रोहतास में 188, सहरसा में 106, समस्तिपुर 58, सारण में 106, शेखपुरा में 64, शिवहर में 25, सीतामढ़ी में 199, सिवान में 34, सुपौल में 41, वैशाली में 55, पश्चिम चंपारन में 93 संक्रमितों की पहचान की गई है।
क़रोना काल में कैसे मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
बिहार में इको टुरिज़म को बढ़ावा, अररिया में नया चिड़ियाघर
शो रुम के बाहर बिना रजिस्ट्रेशन और एचएसआरपी की गाड़ियां नहीं निकलेगी