बिहार में फिर मिले 3741 नए कोरोना संक्रमित
स्वास्थ विभाग के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे में 3741 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी है। जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90553 हो गयी, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 33,049 थी। बिहार में एक बार फिर पटना नए संक्रमितों के मामले में सभी जिलों में सबसे आगे रहा है, यहाँ संक्रमण का रफ़्तार सबसे तेज़ है। हर दिन के तरह आज भी पटना में सर्वाधिक 529 नए कोरोना संक्रमितों मिले हैं। पटना में कोरोना के संकट के ये बादल छँटने के बजाए और गहराते जा रहे हैं।
जिलेवार कोरोना संक्रमित
कोरोना बिहार के सभी जिलों में फैल चुकी हैं, स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज अररिया में 71, अरवल में 21, औरंगाबाद में 77 बाँका में 26, बेगूसराय में 254, भागलपुर में 70, भोजपुर में 95, बक्सर में 85, दरभंगा में 58, पूर्वी चंपारन में 169, गया में 107, गोपालगंज में 61, जमुई में 34, जहानाबाद में 69, कैमूर में 37, कटिहार में 200, खगड़िया में 26, किशनगंज में 47, लखीसराय में 18, मधेपुरा में 55, मधुबनी में 169, मुंगेर में 52, मुजफ्फरपुर में 160, नालंदा में 92, नवादा में 45, पटना में 529, पूर्णिया में 124, रोहतास में 140, सहरसा में 175, समस्तिपुर 81, सारण में 148, शेखपुरा में 47, शिवहर में 19, सीतामढ़ी में 81, सिवान में 54, सुपौल में 57, वैशाली में 97, पश्चिम चंपारन में 86 संक्रमितों की पहचान की गई है।
शो रुम के बाहर बिना रजिस्ट्रेशन और एचएसआरपी की गाड़ियां नहीं निकलेगी